कोरोना का खौफः महाराष्ट्र के ग्रामीण भी नहीं चाहते मुंबई से कोई गांव आए

अमर भारती : विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संकट ने सामाजिक ताने-बाने को भी छिन्न-भिन्न कर दिया है। एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने वालों लोगों के अलावा एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों को भी शक की नजरों से देखा जा रहा है। यहां तक कि मुंबई से सटे रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले के लोग भी नहीं चाहते कि मुंबई के लोग गांव में आकर यहां कोरोना वायरस फैलाए। इसके मद्देनजर राज्य में सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

राज्य में कोरोना वायरस के लिए गठित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी प्रमुख सचिव भूषण गगराणी ने सोमवार को बताया कि मुंबई के लोगों के कोकण या अन्य जिलों में जाने पर कांटैक्ट ट्रैसिंग से संक्रमण बढ़ने का खतरा है। इससे गंभीर संकट पैदा हो जाएगा। वैसे भी गांव के लोग नहीं चाहते कि मुंबई में रहने वाले गांव में आएं। इसलिए राज्य के सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। विशेष अनुमति के बिना किसी को दूसरे जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं है।