Coronavirus in india: देश के चार राज्य अब भी कोरोना से अछूते, इन 10 राज्यों में केंद्रीय टीमें भेजी गईं

अमर भारती : चार राज्य अब भी संक्रमण से अछूते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को बताया कि करीब 60 हजार मरीजों में से 20,000 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सिक्किम, नगालैंड और लक्षद्वीप में अब तक कोई केस नहीं आया है। वहीं, अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम में कोई सक्रिय मामला नहीं है।

रविवार को मंडोली में कोविड-19 केयर सेंटर का जायजा लेने पहुंचे हर्षवर्धन ने बताया कि देश में 4,362 कोविड केयर सेंटर तैयार हैं। इनमें मामूली और बेहद मामूली लक्षणों वाले 3,46,856 लोगों को रखा जा सकता है। अब तक केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को 72 लाख एन 95 मास्क और 36 लाख पीपीई किट भेजी जा चुकी हैं।