294 विदेशी नागरिकों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने दाखिल की 15 चार्जशीट
अमर भारती : हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में गैरकानूनी रूप से शामिल होने के बाद देशभर में कोरोना वायरस फैलाने के आरोपों में घिरे विदेशी नागरिकों पर शिकंजा कसने लगा है। बुधवार को भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 294 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 15 चार्जशीट दाखिल की है
इसमें सभी विदेशी नागरिकों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि इन सभी आरोपितों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में 20 देशों के 85 विदेशी जमातियों के खिलाफ कुल 20 आरोप पत्र दायर किए गए थे।
इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने भारत देश के कई निर्देशों का उल्लंघन करने के साथ वीजा नियमों का भी उल्लंघन किया है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने इन सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट व धारा 144 के उल्लंघन में मामला दर्ज कर आरोपित बनाया है।