पलामू में तालाब से शव बरामद

अमर भारती : झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी गांव के तालाब से आज पुलिस ने पच्चीस वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया।  पुलिस ने बताया कि पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी गांव के तालाब से आज एक युवक का शव बरामद किया गया।

उसने बताया कि अबतक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है । पुलिस ने शव की फोटोग्राफी कर उसे अंत्य परीक्षण के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भेजा जा रहा है । पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को तालाब में डाल दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।