बेटी ईशा देओल की विदाई में फूट-फूटकर रोए थे धर्मेंद्र

अमर भारती : लॉकडाउन में इस वक्त सभी अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में हर कोई घर ही फैमिली के साथ पूरा वक्त बिता रहे हैं। वहीं स्टार्स भी घर में रहकर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हैं। इसी बीच स्टार्स अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो के साथ पुरानी यादों को भी शेयर कर रहे हैं। इसी बीच दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी एक वीडियो शेयर किया है। ईशा का ये वीडियो बेहद ही खास है। 

ईशा देओल जो हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद ही इमोशनल कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। दरअसल, ये वीडियो ईशा देओल की विदाई सेरेमनी का है। इस वीडियो में ईशा की विदाई में उनके पापा धर्मेंद्र ​फूट-फूटकर रोते दिखाई दे रहे हैं। ईशा ने पोस्ट में  वीडियो बनाने के लिए @badalrajacompany को धन्यवाद देते हुए

अपने इमोशनल पलों को याद करती दिखाई दे रही हैं। ईशा देओल के इस वीडियो को देखकर वो आज भी रो देती हैं। इस वीडियो में पापा धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी के साथ-साथ परिवार के कई ऐसे सदस्य मौजूद हैं, जो उनके बेहद करीब हैं। ऐसे में उन्हें विदाई के दौरान रोना आ गया। वहीं उनकी मां एक्ट्रेस हेमा मालिनी खुद को मजबूत बनाए नजर आ रही हैं।  ईशा देओल के इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

इस पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियों में आप देख सकते हैं कि ईशा लाल जोड़े में बेहद ही खूबसूरत नजरे आ रही हैं। वहीं इस वीडियो में ईशा जैसे ही अपने पापा के गले लगती हैं खुद को संभाले खड़े धर्मेंद्र इमोशनल हो जाते हैं। ईशा अपनी मां के गले लगती हैं को हेमा उन्हें मुस्कुराते हुए आशीर्वाद देती हैं। ईशा की विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।