मप्र में बाघ से संघर्ष में मादा शावक की मौत
अमर भारती : मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के घाटकोहका बफर क्षेत्र में एक मादा शावक का शव बृहस्पतिवार सुबह वनकर्मियों को गश्त के दौरान मिला । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मादा शावक की मौत ताकतवर नर बाघ से संघर्ष में हुई है।
पीटीआर के क्षेत्र निदेशक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि मृत मादा शावक करीब छह महीने की थी। उन्होंने बताया कि मौके पर मादा शावक के शिकार की कोई संभावना नजर नहीं आई । परिहार ने बताया
‘‘ घाटकोहका बफर परिक्षेत्र की टिकाड़ी बीट में मादा बाघ शावक का शव 21 मई की सुबह करीब 8.30 बजे गश्त दल को मिला ।’’ वन्यप्राणी पशु चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश मिश्रा, क्षेत्र निदेशक विक्रम सिंह परिहार, उप निदेशक एमबी सिरसैया, एनटीसीए प्रतिनिधि एलके वासनिक व अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्ट मार्टम के बाद बाघ शावक का शव जला दिया गया है।