देश में संक्रमण से पिछले 10 दिन में सबसे ज्यादा मौतें, पांच दिन में बढ़े 20 हजार मरीज

अमर भारती : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बीते दस दिनों में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं। बीते 30 अप्रैल से नौ मई तक मौतों की संख्या 937 से 2,109 पर जा पहुंचा, यानी दस दिन में 1172 लोगों की जान गई। वहीं, 12 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 49 दिनों में 937 मौत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भले ही देश में संक्रमण और रिकवरी दर पर नियंत्रण हो

लेकिन मरीजों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए केंद्र की ओर से बार-बार राज्यों से अपील की जा रही है कि गंभीर मरीजों के इलाज पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि उन्हें बचाया जा सके। मौत के आंकड़ों पर रोक लगाना बेहद जरूरी है। बार-बार बुजुर्ग व अन्य रोगियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। फिर चाहे वे हृदयरोग से पीड़ित हों या किडनी व हाइपरटेंशन से।