उज्जैन में 25 संक्रमित इलाकों के घरों में होगी तलाशी

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर शशांक मिश्र ने शहर के कंटेनमेंट व संक्रमित 25 क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक क्षेत्र में 5-5 टीमों को लगाया गया है। इनकी जिम्मेदारी राजस्व विभाग के अधिकारियों, डॉक्टर, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक को दी गई है।

प्रत्येक क्षेत्र के लगभग 250 घरों की जांच की जाएगी। करीब 6250 घरों की जांच होगी। प्रत्येक घर जाकर पूछा जाएगा कि उनके यहां किसी सदस्य को सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश, अस्थमा, शुगर व बीपी की बीमारी तो नहीं है।यह टीमें 14 दिनों तक अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखेगी। संदिग्ध मरीज के मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी।

बता दें कि कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के बाद पूर्व में भी स्वास्थ्य सर्वे किया गया था। मगर इसके बाद भी इन इलाकों से मरीजों का मिलना जारी है। इस कारण प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठकों में यह निर्णय लिया गया कि निर्धारित प्रारूप में जानकारियां जुटाई जाए। साथ ही दवाइयों को भी वितरण कर काउंसलिंग की जाए। साथ ही ऑनलाइन इंट्री भी की जाएगी।

इन क्षेत्रों में जाएगी टीमें

ब्राह्मण गली, जांसापुरा, अमरपुरा, तोपखाना, कमरी मार्ग, भार्गव मार्ग, दानीगेट, निकास चौराहा, कोट मोहल्ला, बेगमबाग, नीलगंगा, गांधीनगर, शिवशक्ति नगर, आरएनटी मार्ग, अवंतिपुरा, शिकारी गली, क्षीरसागर, निजातपुरा, नईपेठ, मोतीबाग, सिंहपुरी, मुनिनगर, है।