आईआईटी दिल्ली ने 45 रुपये में बनाया एन 95 मास्क कवच

अमर भारती : आईआईटी दिल्ली ने कवच एन 95 मास्क तैयार किया है। यह मास्क मेड इन इंडिया थीम पर आधारित है। इसकी कीमत महज 45 रुपये रखी गई है। इस मास्क को भारत सरकार की मान्यता प्राप्त लैबोरटरी में जांचा-परखा गया है। कवच मॉस्क हर प्रकार के चेहरे केडिजाइन और साइज का बनाया गया है। आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. वी रामगोपाल राव के मुताबिक,

टैक्सटाइल डिपार्टमेंट के प्रो. बिपिन कुमार ने इस मास्क को बनाने में सफलता हासिल की है। अस्पतालों के अलावा आम लोगों को यह ऑनलाइन ऑर्डर पर मिलेगा। प्रो. राव के मुताबिक, कवच मास्क पीएम3 से 98 फीसदी, पीएमओ 3 से 90 फीसदी जांचा परखा गया है। इस मास्क को पहनने के बाद सांस लेने में किसी प्रकार दिक्कत नहीं आएगी। मॉस्क पूरे चेहरे को कवर करेगा।