Kapil Sharma ने कायस्थ समाज से मांगी माफी

अमर भारती : कॉमेडियन Kapil Sharma एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। Kapil Sharma ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में चित्रगुप्त पर किए गए कमेंट के लिए कायस्थ समाज से माफी मांगी है। कायस्थ समाज ने Kapil Sharma के शो का बहिष्कार करने की धमकी दी और उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जिसके बाद कपिल शर्मा ने अपने और अपनी पूरी टीम की तरफ से कायस्थ समाज से माफी मांगी।

Kapil Sharma ने 28 मार्च को प्रसारित शो में चित्रगुप्त पर कमेंट किया था जिससे कायस्थ समाज आहत हो गया था। समाज द्वारा शो के बायकॉट करने की अपील के चलते कपिल शर्मा ने ट्विटर के जरिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय कायस्थ समाज, सुना है कि 28 मार्च 2020 को प्रसारित हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ के एपिसोड में चित्रगुप्त के उल्लेख पर अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपनी और अपनी पूरी टीम की तरफ़ से आप सब से माफी मांगता हूं। हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। आप सभी खुश रहें, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं। प्यार एवं आदर सहित।’