‘हमेशा के लिए नहीं हो सकता लॉकडाउन’- नीति आयोग अध्यक्ष

देश इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी के चपेट में है। इस घातक वायरस को काबू करने के लिए बीते दो महीनों से देश में लॉकडाउन किया गया है, बावजूद इसके कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

इस बीच नीति आयोग के अध्यक्ष एवं कोविड 19 मैनेजमेंट को लेकर बनी टास्क फोर्स के हेड डॉ. वीके पॉल का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘लॉकडाउन को हमेशा के लिए नहीं किया जा सकता है, ये जिस उद्देश्य से किया गया था।

हमने उस मकसद को बहुत हद तक पा लिया है। लॉकडाउन से देश में कोरोना केस की संख्या बेतहाशा तौर पर नहीं बढ़ सकी और हमनें इस महामारी को अपने संसाधनों को सही उपयोग कर बेहतर तरीके से सामना किया है।’ बता दें कि शुक्रवार को ही देश में 6000 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं जो अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामले हैं।