फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति देने पर विचार कर सकती है महाराष्ट्र सरकार
अमर भारती : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार मनोरंजन जगत की हस्तियों को सीमित स्वरूप में शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया आरंभ करने की अनुमति देने पर विचार कर सकती है। बुधवार को ठाकरे ने फिल्म जगत के लोगों से संवाद में यह भरोसा दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे नियमों का पालन करते हुए शूटिंग शुरू करने के लिए निश्चित कृति प्रारूप तैयार किया जाए। इसके बाद सरकार शूटिंग की अनुमति देने पर विचार करेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री ठाकरे ने मराठी फिल्म उद्योग की हस्तियों के साथ संवाद साधा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन अथवा ऑरेंज जोन में सभी नियमों का पालन करते हुए शूटिंग शुरू हो सकती है। उद्धव ने सांस्कृतिक कार्य विभाग और निर्माताओं से कहा है कि वे मानसून से पहले शूटिंग शुरू करने की संभावनाओं को तलाशें।