लोनी में 8 साल के बच्चे मानव कसाना ने अपने छोटे भाई के साथ गाँव में बाटे मास्क

कोरोना वायरस के चलते लागू लॉक डाउन में बहुत से सामाजिक संगठन एवं प्रशासन जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार लाख डाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक तीसरी क्लास में पढने वाले एक बच्चे ने गाँव में मास्क बाटे हैं।

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों से घरों में रहने, मास्क लगाने, लाॅक डाउन का पालन करने की अपील को टीवी पर देख कर गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के एक गांव शकलपुरा के रहने वाले 8 साल के बच्चे मानव कसाना पर ऐसा हुआ कि उसने अपनी म्मी से मास्क बनवा कर अपने छोटे भाई के साथ गाँव में बाटे और इसमें सबसे खास बात यह थी कि बच्चे ने ज्यादातर बच्चों को ही मास्क दिए और बच्चों को घरो में रहने की अपील की।