मंडोली जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आने वालों की तलाश तेज
अमर भारती : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली स्थित मंडोली जेल नंबर 11 के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले वह 11 मई से ही अवकाश पर थे। बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने पर उन्होंने जांच करवाई, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि जो भी इनके संपर्क में आया है, उन्हें क्वारंटाइन करने के साथ उनकी कोरोना जांच भी कराई जाएगी। परिवार से जुड़े लोगों को तत्काल क्वारंटाइन कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11,000 के भी पार कर गया गया। पिछले दो दिन के दौरान तकरीबन 1000 मरीज सामने आए हैं।