संदिग्ध परिस्थितियों में मरे अनेक चमगादड़
गोरखपुर जिले के बेलघाट इलाके में मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत को लेकर सनसनी फैल गई। ग्रामीण इस घटना को कोरोना वायरस संक्रमण से जोड़कर देख रहे हैं।
वन विभाग को आशंका है कि अत्यधिक गर्मी और पानी न मिलने की वजह से ये चमगादड़ मर गये होंगे। बहरहाल, इन मृत चमगादड़ों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेज दिया गया है।
बेलघाट के पंकज शाही ने कहा, “मैंने अपने बगीचे में सुबह देखा कि आम के पेड़ के नीचे बड़ी संख्या में चमगादड़ मरे पड़े हैं। मेरे बाग से सटा हुआ एक और बाग है, वहां भी खासी संख्या में चमगादड़ मरे पड़े थे।
’’ शाही ने बताया कि उन्होंने इस बारे में वन विभाग को सूचना दी और उसकी टीम मृत चमगादड़ों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। टीम के सदस्यों का भी कहना है कि बाग में पानी रखा जाए क्योंकि वे चमगादड़ बेइंतहा गर्मी की वजह से मरे हैं।