बस पलटने से कई मजदूर घायल
अमर भारती : उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस हादसे की शिकार हो गई। हादसे के काररण बस में सवार दो दर्जन मजदूर घयाल हो गए, वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया हैं। बस हादसा सुबह 3:30 बजे बीना – मालथौन हाइवे के बम्होरी गांव के पास हुआ,
यहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मिली जनाकारी के अनुसार एमपी महाराष्ट्र बॉर्डर से बस क्रमांक से MP-37-P-0225 यूपी बॉर्डर अमझरा ललितपुर पर छोड़ने आ रही थी। यूपी सीमा से 15 किलोमीटर दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गई। मालथौन और खिमलासा थाना पुलिस, एसडीएम मनोज चौरसिया, तहसीलदार संदीप तिवारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं
और खुरई मालथौन और खिमलासा की 108 एम्बुलेंस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची है और घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। एक घायल मजदूर ने बताया कि हम सभी सो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। अचानक बस पलट गई। कुछ समझ ही नहीं आया कि ऐसा कैसे हो गया।