PM मोदी का अखिलेश पर तंज-उन्‍हें तो मेरे साथ खड़े होने में डर लगता था

सुल्तानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को कर्मयोगी बताते हुए जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी मोड में आते हुए अखिलेश यादव पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अकसर सोचता था कि यूपी को किस बात की सजा दी जा रही है। अब यहां तेजी से विकास हो रहा है, लेकिन एक सरकार पहले थी, जिन्हें मेरे पास खड़े होने में भी डर लगता था कि कहीं वोट बैंक न खिसक जाए। पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था, जब यूपी में राह नहीं होती थी बल्कि राहजनी होती थी। आज राहजनी करने वाले जेल में हैं और गांव-गांव नई सड़कें और नई राह बन रही है।
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक सरकार ऐसी भी थी कि जिसका पूरा फोकस अपने परिवार और अपने क्षेत्र पर ही रहता था। अब पूरे यूपी का एक समान विकास हो रहा है। क्या पश्चिम यूपी और क्या बुंदेलखंड और क्या पूर्वी यूपी सभी इलाकों का विकास समान रूप से करने का काम हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से बिहार जाने वाले लोगों को भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 300 किलोमीटर के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भी काम चल रहा है। इससे महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, इटावा और औरैया जैसे शहरों को जोड़ेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते साढ़े 4 सालों में यूपी में हजारों गांवों को नई सड़कों से जोड़ा गया है। हजारों किलोमीटर नई सड़कें बनाई गई हैं। अब आप सभी के सहयोग से और यूपी सरकार की भागीदारी से प्रदेश के विकास का सपना अब साकार होता दिख रहा है। आज उत्तर प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। एम्स बन रहे हैं और आधुनिक शिक्षा संस्थान बनाए जा रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण किया था और आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आपको सौंपने का मुझे सौभाग्य मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे का लाभ गरीबों और मिडिल क्लास को होगा।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126