T20 World Cup स्थगित होने पर IPL 2020 के आयोजन का रास्ता होगा साफ: Mark Taylor
अमर भारती : Covid-19 महामारी की वजह से IPL 2020 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में T20 World Cup खेला जाएगा या नहीं इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है और 28 मई को होने वाली बैठक में इस पर फैसला होना है। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Mark Taylor का मानना है कि अगर इस साल T20 World Cup स्थगित होता तो उसी सूरत में IPL 2020 के आयोजित किए जाने का रास्ता साफ होगा।
T20 World Cup इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रस्तावित है और इसे लेकर कुछ साफ नहीं है कि इसका आयोजन होगा या नहीं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में कुछ नए नियमों से साथ कुछ खेल दोबारा शुरू हो रहे हैं। Mark Taylor ने कहा कि अगर IPL 2020 का आयोजन किया जाता है तो किसी भी खिलाड़ी के लिए यात्रा करना उनकी खुद की जिम्मेदारी होगी और नेशनल क्रिकेट बोर्ड इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा।