Priyanka Chopra ने वीकेंड में किया पंजाबी गाने पर डांस, वीडियो हुआ वायरल
Priyanka Chopra अब बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी चहेती बन गई है। उनका अंदाज हमेशा से पसंद किया जातचा रहा है लेकिन सिंगर निक जोनास से शादी के बाद उनका सर्च वॉल्यूम भी खूब बढ़ा है और फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है। यही नहीं प्रियंका के अब कभी न देखे गए अवतार अब देखने को मिल रहे हैं।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान वह अपने पति निक जोनोस के साथ अमेरिका में ही है। कोविड-19 को लेकर अवेयरनेस हो या फंड जमा करने की बाद पति के मिलकर उन्होंने सक्रियता दिखा। अब इन सबके बीच भी वह अपने फैन्स का मनोरंजन करना नहीं भूलती है। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो कि उनके एक फोटोशूट्स का बीटीएस वीडियो है। वैसे तो वह तैयार हो रही है लेकिन पंजाबी ट्रैक को सुनकर वह नाचने लग जाती है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए इसे वीकेंड मूड बताया है। वह सफेद रंग के बाथरोब में दिखाई दे रही है।प्रियंका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वीकेंड में डांसिंग। हमेशा ऐसा कुछ होता है जिसके लिए आप आभार मान सकते हो।’ उन्होंने फ्लैश बैक फ्राइडे हैशटैग किया है।