शेयर बाजार में 440 अंक की तेजी, निफ्टी भी 9400 से ऊपर
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में मंगलवार को सकारात्मक संकेत नजर आए। सुबह 9.18 बजे सेंसेक्स 514 अंकों की तेजी के साथ 32229 पर रहा, वहीं निफ्टी में 140 अंकों की बढ़त रही और यह 9434 पर रहा। वहीं 9.44 बजे सेंसेक्स 461 अंकों की बढ़त के साथ 32,177 पर रहा। इसी तरह निफ्टी में 138 अंकों की तेजी के साथ 9430 पर ट्रेडिंग हुई। इससे पहले सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी।
सेंसेक्स 2002 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था, जो पिछले एक महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी। देश में जोन के हिसाब से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने और अमेरिका व चीन के तनाव बढ़ना इसके कारण रहे। भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव रहा। नतीजतन सेंसेक्स 2,002.27 अंकों (5.94 प्रतिशत) की भारी गिरावट के साथ 31,715.35 पर बंद हुआ था।
निफ्टी भी 566.40 अंक (5.74 प्रतिशत) गिरकर 9,293.50 के स्तर पर रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 4.25 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई थी। आनंद राठी में इक्विटी के रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एशियाई बाजारों से संकेत लेते हुए घरेलू बाजारों में भी कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई।