महाराष्ट्र में हालात खराब, एक दिन में ही 2436 संक्रमित

अमर भारती: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को राज्य में 2436 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। जबकि 60 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें से 38 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है। इससे राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1695 हो गई है।

सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 52, 667 हो गई जिसमें से 35,178 ऐक्टिव मरीज बताए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि एक दिन में 15, 786 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जिसमें से सर्वाधिक मरीज मुंबई के हैं।