क्रिकेट गेंद चमकाने के लिए थूक या पसीने की जगह किया जाएगा इस चीज का इस्तेमाल

कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंलिस (ICC) भविष्य में क्रिकेट में गेंद पर थूक और पसीना लगाने पर रोक लगा सकती है। इसके चलते ऑस्ट्रेलियाई गेंद निर्माता कंपनी कूकाबुरा (Kookaburra) इसके विकल्प के रूप में वेक्स एप्लिकेटर तैयार कर रही है जिसकी मदद से गेंदबाज गेंद को चमका सकेंगे और कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का कोई खतरा भी नहीं रहेगा।

ऐसा माना जा रहा है कि अब गेंद को चमकाने के लिए लार (थूक) या पसीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे संक्रमण के फैलने का खतरा रहेगा। इसके चलते ICC गेंद चमकाने के लिए ऐसे कृत्रिम पदार्थ के उपयोग पर रजामंदी प्रदान कर सकती है जिसका इस्तेमाल अंपायरों की निगरानी में किया जाएगा। इसी स्थिति के मद्देनजर कूकाबुरा ने वेक्स एप्लिकेटर के निर्माण पर कार्य शुरू भी कर दिया है और यह एक महीने के अंदर तैयार भी हो जाएगा।

कूकाबुरा के प्रबंध निदेशक ब्रेट एलियट ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में हमारे शोध एवं विकास केंद्र में गेंद चमकाने के पारंपरिक तरीके के विकल्प को तैयार करने पर काम चल रहा है। हमने क्रिकेट गेंद को चमकाने के लिए वेक्स (मोम) फॉर्मूला तैयार किया है। इसका उपयोग अंपायर की निगरानी में किया जा सकेगा।’ अंपायर या गेंदबाज पॉकेट साइज के इस स्पंजनुमा वेक्स एप्लिकेटर की मदद से गेंद पर मोम की परत चढ़ाएंगे जिसे पारंपरिक रूप से खिलाड़ी अपनी पेंट पर रगड़कर चमका सकते हैं।