मथुरा में कोविड-19 के तीन नये मरीज मिले
अमर भारती : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार को कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की वायरल रिसर्च एण्ड डायग्नोस्टिक लैब की रिपोर्ट के अनुसार मथुरा से भेजे गए नमूनों में एक महिला, एक पुरुष तथा एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) शेर सिंह ने बताया,
‘‘सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक वृन्दावन प्रवास कर रहे दो लोगों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक व्यक्ति पिछले दिनों विदेश यात्रा से लौटा था। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम इस संबंध में पूछताछ के लिए वृन्दावन गई हुई है। एक अन्य मामला मथुरा के हॉटस्पॉट बने भार्गव गली क्षेत्र के 19 वर्षीय युवक का है।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि हरियाणा के मेट्रो अस्पताल से मथुरा भेजे गए कोरोना संक्रमित को न जोड़ा जाए और करनाल से प्रारंभिक स्तर पर संक्रमित बताए गए मजदूर की रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो तो इन तीन नये मामलों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 31 मानी जाएगी जिनमें से दो की मौत हो चुकी है
तथा पांच ठीक हो चुके हैं। शेष संक्रमित व्यक्तियों का वृन्दावन के कोविड एल-वन श्रेणी के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है। इधर, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने पुराने शहर के सील किए गए वायरस प्रभावित क्षेत्रों में लाॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने के आदेश दिए हैं।