ट्रंप ने कहा कि पर्ल हार्बर और 9/11 से भी ज्यादा खराब है कोरोना वायरस
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के नतीजों ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पर्ल हार्बर में किए गए हमले या आतंकी हमले 9/11 में तुलना में संयुक्त राज्य अमेरिका को कड़ी चोट दी है। यह महामारी पर्ल हार्बर से भी बदतर है।
उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा- यह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से भी बदतर है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप इस महामारी के लिए शुरू से ही चीन को दोषी ठहराते आ रहे हैं और उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए उसकी फंडिंग रोक दी है।
बताते चलें कि साल 1941 में हवाई में पर्ल हार्बर नौसैनिक अड्डे पर हुए जापानी हमले ने संयुक्त राज्य अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में जबरन घसीट लिया था। इस हमले से पहले अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल होने से बचता रहा था।
मगर, हमले के बाद अमेरिका जब युद्ध में शामिल हुआ, तो वह दुनिया की सत्ता का नया केंद्र बनकर उभरा, अभी तक जो शक्ति ब्रिटेन के पास थी, वह अमेरिका के हाथों में पहुंच गई। वहीं 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में किए गए आतंकवादी हमलों में लगभग 3,000 लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में थे।