उप्र के शामली में कोविड-19 के दो नए मामले

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में महाराष्ट्र से लौटै दो प्रवासी मजदूरों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हो गई। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर के अनुसार इन दोनों के सोमवार शाम संक्रमित होने की पुष्टि हुई। ये राज्य में आने के बाद से ही पृथक-वास केन्द्र में हैं।

कौर ने बताया कि इस बीच एक महिला मरीज की दूसरी जांच में भी उसके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई और उसे घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 32 मामले सामने आए, जिनमें से 22 लोग ठीक हो गए हैं और 10 लोगों का इलाज जारी है।