प्रेमिका को लेकर दो किशोर भिड़े, एक निकला कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली में अजीब मामला सामने आया। यहां की गीता कालोनी में दो किशोर एक प्रेमिका को लेकर ऐसे भिड़े कि उनके बीच चाकू तक चल गए। मारपीट की इस घटना में एक किशोर घायल हो गया, जबकि दूसरा वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है।
किशोर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत सारी कार्रवाई की गई। इसके बाद प्रशासन और मेडिकल टीम ने घायल किशोर के परिवार के साथ ही प्रेमिका और उसके पूरे परिवार को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया है।
यहां बता दें कि मामले के सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम जब लड़की के घर पहुंची तो वहां भी बवाल खड़ा हो गया। परिजन मानने को तैयार नहीं थे कि उनकी बेटी का प्रेमी भी है। इसके बाद पुलिस की एक टीम आरोपित किशोर के घर पहुंची और उसके पूरे परिवार को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया।
इस पूरे विवाद में सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस वालों की हुई। विवाद और मारपीट के दौरान बीच-बचाव करते हुए पुलिसकर्मी एक घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पता चला कि किशोर पॉजिटिव है तो उसे अस्पताल पहुंचाने वाले 4 पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। इसकी जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और विभाग ने इन चारों पुलिसकर्मियों को 28 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया है।