योजना का लाभ लेने के लिए ये हैं शर्तें- आप सभी को यह भी बता दें कि साल 2006 के बाद जन्म लेने वाली बेटियों को इसका लाभ मिलेगा। मिली जानकारी के तहत इसके लिए यहाँ बेटी के जन्म के एक महीने के भीतर आंगनबाड़ी केंद्र पर बर्थ रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। वहीं शिक्षा सरकारी स्कूल में कराना अनिवार्य। इसी के साथ खबर है कि सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं इस योजना के तहत बेटी की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं की जानी चाहिए और परिवार की आय प्रति वर्ष दो लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र।
जाति प्रमाण पत्र।
पते का सबूत।
पासपोर्ट साइज फोटो।
बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
बैंक खाता पासबुक।
माता-पिता का आधार कार्ड।
मोबाइल नंबर।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126
Sahi he kese milege pesa jankari do abhi beti hui he mere ghar pe