जब 17 साल की उम्र में मां बनी थी कसौटी की कोमोलिका

टीवी क्वीन एकता कपूर का बेस्ट ऐवर शो कसौटी जिंदगी फर्स्ट हमेशा से लोगों के दिलों में बसता है। लेकिन उससे ज्यादा जो सबके दिलों पर आज भी राज करती है, वो है निका….कोमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया। जो अपनी अदाऐं और कातिलाना आखों से कई दिलों पर तीर चलाती थी। अपनी उंगली से अपने जुल्फो को घुमाना लोगों को आज भी घायल करता है।

उर्वशी की जिंदगी पर्दे पर जितनी साजिश भरी दिखती थी, उससे कई ज्यादा मुश्किलों का सामना उन्होनें अपनी असल जिंदगी में किया है। इस बात का खुलासा खुद उर्वशी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। वैसे तो उर्वशी एक्टिंग में आज भी सक्रिय हैं। लेकिन उनपर अपनी मां और दो बेटों की जिम्मेदारी है।

आज उर्वशी के पास अच्छी लाइस्टाइल है, लेकिन एक वक्त में उनके जिंदगी में कई बदलाव हुए थे। 16 साल की उम्र में उर्वशी की शादी हो गई, और 17 साल की उम्र में वह दो बेटों की मां बनी। उर्वशी ने जितनी जल्दी शादी की उतनी ही जल्दी उनका तलाक भी हो गया। और वह वापस अपने पेरेंटस के पास आ गई। लेकिन अपने माता-पिता के घर रहते हुए भी उन्हे अपनी जिम्मेदारी का एहासास था।

कोमोलिका के अंदाज में जिसने लोगों के दिवाना बनाया एक वक्त में उनके पास काम नहीं था। उस मुश्किल भरे दौर में भी उन्होनें हिम्मत से काम लिया और आगे बढ़ती रही। आज उर्वशी के दोनों बेटे बड़े हो गए हैं। और वह उर्वशी को मां नहीं बल्कि गुड्डू कहकर पुकारते हैं, जोकि उनका निक नेम है।