महिलाओं को सोमवार से मिलेगी 500 रुपए की दूसरी किस्त

अमर भारती : जनधन खाताधारक महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने 500 रुपए की दूसरी किस्त जारी कर दी है। यह राशि सोमवार से बैंकों द्वारा खातों में जमा करना शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने खातों से पैसे निकालने की जो व्यवस्था बनाई है, उसके अनुसार महिलाएं बैंक पहुंचकर पैसे निकाल सकती हैं। भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फायरनेंशियल सर्विसेस के अनुसार,

जिन Jan Dhan Account नंबर के आखिरी में 0 या 1 है, वो सोमवार को ही राशि निकाल सकते हैं। इसी तरह जिन Jan Dhan Account संख्या के आखिरी में 2 और 3 हैं, वो 5 मई को बैंक पहुंचकर राशि निकाल सकते हैं। इसी तरह जिन Jan Dhan Account के आखिरी के अंक 4 और 5 हैं, वो 6 मई को बैंक पहुंचें। जिनकी खाता संख्या के आखिरी में 6 और 7 हैं, वो 8 मई और इसी तरह खाता संख्या के आखिरी में 8 और 9 होने पर 11 मई को राशि निकाल सकेंगे।

यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जा सके और बैंकों में भीड़ न लगे। फाइनेंशियल सर्विंसेज सचिव देबाषीष पांडा ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि लाभार्थी महिलाएं अपने खाते का अंतिम अंक देख लें और उसी हिसाब से रकम निकासी के लिए जाएं। इस रकम की निकासी बैंकों, सीएसपी, एटीएम और बैंकिंग कोरेस्पांडेंट्स के माध्यम से हो सकती है।