PM Modi के अपमान से अफरीदी पर भड़के युवराज
अमर भारती : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर नाराजगी जाहिर की है। युवी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पाक क्रिकेटर के बयान पर निराशा जताई और कहा कि वो ऐसे शब्दों को कभी भी बर्दास्त नहीं करेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के बाद पाकिस्तान की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाने वाले युवराज सिंह को रविवार को बेहद निराशा हुई।
युवराज ने कुछ दिन पहले ही पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की संस्था को कोरोना की जंग से लड़ने के लिए सहायता राशि देने की घोषणा की थी। रविवार को अफरीदी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान को सुनने को बाद उनको बहुत ज्यादा निराशा हुई और ट्वीटर पर उन्होंने इसे लिखकर जताया। युवराज ने लिखा, “मैं शाहिद अफरीदी द्वारा
हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर किए गए बयान से बहुत ही ज्यादा निराश हूं। एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते जिसने अपने देश के लिए खेला है ऐसे शब्दों को कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता। मानवता के नाते मैंने तुम्हारे कहने पर अपील की थी लेकिन अब कभी भी ऐसा नहीं होगा।” गौरतलब है युवराज और भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में अफरीदी की अपील पर लोगों के दान करने की अपील की थी।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अपने नाम से शाहिद अफरीदी फाउंडेशन चलाते हैं जिसके लिए पैसे जुटाने की मुहिम में उन्होंने युवराज और हरभजन से मदद मांगी थी। हरभजन ने भी अफरीदी के बयान पर नाराजगी जाहिर की और उनके साथ सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही। हरभजन ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा,
शाहिद अफरीदी ने जो भी कहा वह बेहद ही दुखी करने वाला बयान है। हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा बयान देना स्वीकार नहीं किया जाएगा। आज और अब से उनके साथ किसी तरह का कोई रिश्ता या कोई भी जोड़ नहीं रहेगा।